एचसीपी के हत्यारे सहित दर्जनों वांछित चढ़े पुलिस के हत्थे


जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय के निर्देशन में वांछितों, वारण्टियों, पशु तस्करों, अवैध मादक पदार्थ के तस्करों सहित अपराध में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के खिलाफ चलाये गये अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थाना पुलिस ने काफी सफलता अर्जित की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के मछलीशहर मार्ग पर स्थित ढाबे से चोरी की 3 मोटरसाइकिलों समेत तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये चोरों में प्रदुम्न दुबे पुत्र रमाशंकर दुबे निवासी सराय रायचन्द, अजय यादव पुत्र कमलेश निवासी सतहरिया व संजीव पाल पुत्र शेषमणि पाल निवासी शिवपुर थाना मुंगराबादशाहपुर हैं। तीनों के पास से एक अपाची, एक पल्सर व एक हीरोहोण्डा बरामद हुआ है। धारा 379/411 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर तीनों को चालान न्यायालय भेज दिया गया। इसी क्रम में सिंगरामऊ पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 62 एडी 7726 के साथ धनंजय गौतम पुत्र राम प्रसाद निवासी कुशान थाना सिंगरामऊ को गिरफ्तार किया है जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाते हुये फरार हो गया। चोरी की इस मोटरसाइकिल का मामला सुजानगंज थाने में दर्ज है। इसके अलावा खेतासराय व सिकरारा द्वारा गैंगेस्टर एक्ट व 5 हजार रुपये के ईनामी बदमाश संतोष पुत्र शिवशंकर निवासी गोरारी थाना खेतासराय को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि संतोष 4 अगस्त 2016 को शहर कोतवाली क्षेत्र के सरायपोख्ता पुलिस चौकी अन्तर्गत बदलापुर पड़ाव पर एचसीपी त्रिलोक तिवारी को पिकप से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था। वहीं जफराबाद पुलिस ने छेड़खानी के अभियुक्त अजय कुमार पुत्र जिलेदार निवासी वशीरपुर, मछलीशहर पुलिस ने अभियुक्त मोलायम यादव पुत्र सत्य नारायण यादव व अमित यादव पुत्र राकेश यादव निवासी तिलौरा थाना मछलीशहर को दबोचा। उधर सरपतहां पुलिस ने अवैध शराब के साथ अभियुक्त मातिवर सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह निवासी इसापुर थाना सरपतहां को पकड़ा तो शहर कोतवाली पुलिस ने शकरमण्डी बस स्टैण्ड से पाकेटमार कल्लू चौहान पुत्र नन्हे चौहान निवासी हमजापुर थाना सरायख्वाजा को पकड़ा जिसके पास से ब्लेड का टुकडा व धागा बरामद हुआ।

No comments

Post a Comment

Home