युवा सपाइयों ने निकाली साइकिल यात्रा


मोहम्मद सोहराब
जौनपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर बुधवार को सपाइयों ने साइकिल यात्रा शुरू की। पूर्व मंत्री डा. केपी यादव के मियांपुर स्थित आवास से निकली यात्रा का नेतृत्व का युवा नेता मनोज मौर्या व दीपक गोस्वामी ने संयुक्त रूप से किया। यहां से निकली यात्रा नगर भ्रमण करते हुये नगर के अलफस्टीनगंज स्थित पार्टी कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हो गयी। इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य साइकिल चलाओ-पर्यावरण बचाओ, साइकिल चलाओ-सेहत बनाओ है। यात्रा में शैलेश यादव, उमंग सेठ, रोहित बिन्द, शान्तनू सिंह, अनिल यादव, मुकेश गुप्ता, लकी, संदीप, सोनू, पवन के अलावा तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home