राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव को सौंपा गया मांगों का पत्रक


जौनपुर। साहू समाज धर्मशाला समिति का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ जहां नयी टीम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। इसके पहले मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व प्रज्ज्वलित करके समारोह की शुरूआत किया। तत्पश्चात् समारोह की अध्यक्षता करते हुये अरविन्द बैंकर ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि साहू समाज की एकता सहित इस समाज की सामाजिक कार्यों के करते रहने की बहुत सी बात सुनी थी जो आज देखने को भी मिल गयी। सभी नये पदाधिकारियों को बधाई देते हुये श्री यादव ने संस्था को और आगे ले जाने पर बल दिया। इसी क्रम में अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्त, महामंत्री सतीश चन्द्र साहू व अशोक साहू ने राज्यमंत्री श्री यादव को स्मृति चिन्ह भेंट किया। साथ ही समारोह के अध्यक्ष अरविन्द बैंकर ने राज्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा जिसमें जिला सहकारी बैंक में वर्षों से जमा रूपया दिलवाने, राजकीय महिला इण्टर कालेज परिसर में निर्माणाधीन महिला महाविद्यालय को शीघ्र शुरू कराने, भगत सिंह पार्क के सुन्दरीकरण व विस्तार, नगर के चारों ओर रिंग रोड तथा सुतहट्टी चौराहे पर शुलभ शौचालय का निर्माण कराने की बात कही गयी जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया। इस अवसर पर धु्रव चन्द्र बैंकर, उमाशंकर साहू, राजेन्द्र प्रसाद साहू, सत्य नारायण आर्य, मधुसूदन बैंकर, शिवकुमार साहू, इं. रमेश चन्द्र गुप्ता, राजेश चन्द्र गुप्ता पत्रकार, डा. मिशोरी गुप्त, रतन साहू बाबाजी आदि मौजूद रहे। समारोह का संचालन पारसनाथ साहू और चन्द्रशेखर गुप्त आजाद ने संयुक्त रूप से किया।

No comments

Post a Comment

Home