चौकियां धाम के कुण्ड की सैकड़ों मछलियां मरीं, मचा हड़कम्प


जौनपुर। पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम मंदिर के पीछे स्थित शीतला कुण्ड की सैकड़ों मछलियां मर गयीं जिसकी जानकारी होने पर धाम में हड़कम्प मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छोटी-बड़ी सैकड़ों मछलियां मरी अवस्था में तालाब के पानी में उतराई हुई हैं। इसे देखने के लिये तमाशाबीनों की भीड़ लगी रही। लोगों के अनुसार मछलियां तालाब में पड़ी गंदगी सहित आस-पास कचरे के ढेर व पिछले 3 दिनों से पड़ रही प्रचण्ड गर्मी से मर रही हैं। इस बाबत धामवासियों का कहना है कि सफाईकर्मी नदारद हैं जबकि तालाब सहित आस-पास गंदगी का ढेर लगा हुआ है। लोगों के अनुसार तालाब की सफाई न होने व प्रचण्ड गर्मी से तालाब की मछलियां मर रही है। जिला प्रशासन को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है। फिलहाल मरी मछलियां उसी अवस्था में तालाब की सीढ़ियों व तालाब के पानी में उतराई पड़ी हुई हैं। लोगों का कहना है कि अब तक सफाई न होने से तालाब से बदबू भी उठने लगी हैं। यदि जल्द ही प्रशासन नहीं चेता तो किसी संक्रामक बिमारियों के फैलने से कोई भी रोक नहीं सकता है।

No comments

Post a Comment

Home