
जलालपुर— क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव स्थित शिव मंदिर पर भोजपुरी फ़िल्मों की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली अभानेत्री शुभी शर्मा ने बाबा भोले नाथ का दर्शन-पूजन किया।प्रेसवार्ता के दौरान उन्होने बताया वो यहां अपनी भोजपुरी फ़िल्म पागल दिलवा के शूटींग के लिए आयी है।समय मिलने पर त्रिलोचन महादेव स्थित शिव मंदिर पर दर्शन-पूजन करने आयी है। शुभी शर्मा की अतिथि भूमिका वाली बंगला फ़िल्म आज रिलीज अरानी ताखोन रिलीज हुई । बनारस में अपनी अगली भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त शुभी शर्मा ने बताया कि फ़िल्म के निर्माता पिन्टू सिंह है जबकि निर्देशक हैं चन्दन सिंह है । उल्लेखनीय है कि दो दर्जन से भी अधिक फिल्मो में काम कर चुकी शुभी शर्मा ने हिंदी फिल्म वेलकम बैक में जॉन इब्राहिम के साथ भी एक गाना कर चुकी है जबकि हाल ही में उन्होंने एक मराठी फिल्म में भी अपना जलवा बिखेरा है । भोजपुरी की व्यस्ततम अदाकारा में से एक शुभी शर्मा की कई फिल्मे जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है । बहरहाल , शुभी अपनी अतिथि भूमिका में ही काफी तारीफ बटोर रही है और शूटिंग के दौरान से ही उन्हें कई फिल्मो के ऑफर मिलने शुरू हो गए हैं और जल्द ही उनका जलवा बंगला फिल्मो में भी देखने को मिलेगा ।मीडिया प्रभारी चन्दन सेठ ने अभिनेत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।अभिनेत्री को देखने के लिए काफी भीड़ इकट्टा हो गयी।इस अवसर पर उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा,विनय वर्मा,संतोष मिश्रा,दीपक चौहान,विवेक सेठ इत्यादि लोग मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment