हड़ताल में शामिल नहीं होगा एसोसिएशनः सरिता

जौनपुर। आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएषन की बैठक गुरूवार को जिला कार्यालय पर हुई जहां सभी ने एक स्वर से निर्णय लिया कि 1 जुलाई से शुरू हड़ताल में एसोसिएशन शामिल नहीं होगा। जिलाध्यक्ष सरिता सिंह ने कहा कि जब संगठन की प्रदेष अध्यक्ष गीतांजलि मौर्या के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान 120 दिन का समय लिया गया है तो उसके पहले धरना-प्रदर्षन या हड़ताल का कोई औचित्य नहीं बनता है। बैठक में संगठन मंत्री चन्द्रकला देवी, सुनीता सिंह, मंजू दुबे, माधुरी सोनिया, उर्मिला, बिन्दु भारती, गीता सोनकर, षषिकला सिंह, रेखा सिंह, मनोरमा सिंह, मीना यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home