शिक्षक नेता रमेश सिंह बनाये गये प्रदेश उपाध्यक्ष, साथियों ने किया जोरदार स्वागत

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक जनपदीय अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह की अध्यक्षता में टीडी इण्टर कालेज में हुई जहां अभिनन्दन समारोह का आयोजन भी हुआ। इस दौरान उपस्थित जनों ने एक स्वर से रमेश सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष व डा. राकेश सिंह को प्रदेश मंत्री बनाये जाने पर प्रान्तीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष ने कहा कि रमेश सिंह को संगठन के प्रति उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुये प्रान्तीय अध्यक्ष ने प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे विशिष्ट पद से विभूषित किया है। साथ ही जिला मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष डा. राकेश सिंह को जुझारु तेवर व संगठन के प्रति समर्पण सहित निष्ठा के चलते प्रान्तीय मंत्री पद मिला है। स्वागत समारोह में उपस्थित नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि मैं शिक्षकों के हितों के लिये सदैव संघर्षरत हूं। मेरी जो उपलब्धि है, वह आप सबके सहयोग का प्रतिफल है। उन्होंने प्रान्तीय अध्यक्ष चेत नारायण सिंह व महामंत्री राम बाबू शास्त्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वागत समारोह में डा. प्रमोद श्रीवास्तव, शशि प्रकाश मिश्र, जय किशुन यादव, जय प्रकाश सिंह, दयाशंकर यादव, दिलीप सिंह, मो. आजम खां, संतोष सिंह, अरविन्द सिंह, चन्द्र प्रकाश दूबे, बृजेश सिंह, सतीश सिंह, पीपी तिवारी, प्रमोद सिंह, प्रविन्द सिंह, प्रेम बहादुर सिंह, प्रेमचन्द्र राय, राम अचल यादव, बिजेन्द्र सिंह, समर बहादुर, सुरेश यादव उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home