मां पार्वती फाउण्डेशन ने किया गोमती आरती का आयोजन


जौनपुर। नगर के जोगियापुर स्थित शिव गोपाल घाट पर मां पार्वती फाउण्डेशन द्वारा गोमती आरती का आयोजन किया गया। इस मौक पर संस्थाध्यक्ष नीतू सिंह ने कहा कि यह गोमती आरती के आज एक माह पूरे हो गये हैं। फाउण्डेशन ने यह प्रण लिया है कि हम अनवरत गोमती आरती करते रहेंगे। भविष्य में इसे और विस्तार देते हुए तमाम सामाजिक संस्थाओं को जोड़ेंगे। ताकि लोग गोमती नदी के प्रति श्रद्धा व जुड़ाव महसूस करें और स्वच्छ गोमती-सुन्दर गोमती के मिशन को हम आगे बढ़ाने में सक्षम हो सकें। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि जल है तो कल है। चूंकि नदियां हमारे विकास में सहयोगी होती हैं और दूसरा यह कि अगर नदी का जलस्तर अच्छा रहेगा तो हमारे जमीन का भी जलस्तर अच्छा रहेगा। आने वाले भविष्य में लोग अगर जल संरक्षण और भू-गर्भ जल के बचाव के बारे में नहीं सोचेंगे तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी। इसलिए लोगों में जागरूकता पैदा करनी होगी। समाजसेवी अरविन्द सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि फाउण्डेशन ने गोमती आरती जैसे आयोजन करके लोगों को गोमती स्वच्छता अभियान से जोड़ने का काम किया है। जैसे कि जब हमारा किसी भी विषय से धार्मिक और आत्मिक लगाव हो जाता है तो हमें वह अपना सा लगने लगता है। ऊषा जायसवाल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर प्रदीप सिंह, शंकर प्रताप सिंह, राजीव त्रिपाठी, अशोक कुमार, पंकज सिंह, मोहित श्रीवास्तव, रजनीश कुमार सिंह, ज्ञानमाला सिंह, वन्दना सिंह, ज्योति शंकर सिंह, अर्चना जायसवाल, प्रीति जायसवाल, पूनम जायसवाल, प्रेमशीला निषाद, गुड़िया निषाद, पूनम शर्मा, अंता निषाद आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र जायसवाल ने किया।

No comments

Post a Comment

Home