कर-करेत्तर के कार्यों की हुई समीक्षा बैठक


जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में कर-करेत्तर के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई जहां बताया गया कि परिवहन 134 प्रतिशत, विद्युत 114, मनोरंजन 102, वन विभाग 116, अलौह खनन 168, सड़क व पुल 207, आबकारी 96, स्टाम्प 81, व्यापार कर 80 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त किया है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभाग प्रवर्तन कार्यों की सूचना प्रेषित करें। साथ ही बैठक में भी लेकर आयें। वार्षिक लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान मण्डी एवं नगर पालिका की समीक्षा हुई जहां अपर जिलाधिकारी आरपी मिश्र, सहायक सम्भागीय अधिकारी प्रवर्तन अनिल राय, जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, डीएफओ एपी पाठक, डीएसओ एपी सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत बीबी सिंह, एससी सोनौदिया, सिंचाई एसके सिंह, श्रमायुक्त बीएन दुबे, मनोरंजन कर अधिकारी प्रतुल गौड़, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जौनपुर स्वर्ण सिंह, धर्मराज आदि उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home