विवादित जमीन पर कब्जा को लेकर हुआ जमकर बवाल


जौनपुर। शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के नानहट्टा मोहल्ले में एक पक्ष द्वारा विवादित जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने पर जमकर बवाल हो गया। भारी संख्या में लोगों ने मौके पर काम कर रहे मजदूरों को खदेड़ दिया जिसके बाद काम नहीं रूका तो एक महिला ने पुलिस के सामने ही अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास की। हालांकि पुलिस आत्मदाह के प्रयास की घटना को एक सिरे से खारिज कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी संगीता देवी का पट्टीदार शान्ति देवी के बीच भूमि विवाद चल रहा है जिसमें शान्ति के परिवार के लोगों ने करीब छः माह पूर्व संगीता के मकान पर कब्जा जमा लिया था। इसके लिये वह लगातार कोतवाली पुलिस सहित तहसील व जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है लेकिन महिला को न्याय नहीं मिल रहा है। इधर पट्टीदारों के हौंसले बुलंद हैं जो गुरुवार को उक्त विवादित भूमि पर पक्का निर्माण शुरू करवा दिये जिस पर पीड़िता ने डायल 100 को फोन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि मौके पर पहुंची टीम ने जहां पीड़िता को थाने भेजा, वहीं दूसरे पक्ष को निर्माण की मौन स्वीकृति देकर चलता बने। थाने पर सुनवाई न होने पर घर पहुंची महिला ने निर्माण का विरोध किया जिस पर दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी। जमीन पर हो रहे निर्माण व पिटाई से क्षुब्ध महिला ने मिट्टी का तेल छिड़ककर  आत्महदाह का प्रयास किया जिस पर गांव की महिलाओं ने किसी तरह से महिला को जलने से बचाया। पीड़िता का आरोप है कि कोतवाली पुलिस की सह पर जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे हैं।

No comments

Post a Comment

Home