राष्ट्रवादी कार्यकर्ता होता है भाजपा का सिपाहीः दिलीप पटेल


जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता राष्ट्रवादी कार्यकर्ता होता है और पं. दीन दयाल उपाध्याय के अन्त्योदय की परिकल्पना से देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उक्त बातें भाजपा जिला कार्यालय पर जनकल्याण सम्मेलन के सन्दर्भ में आयोजित बैठक में काशी क्षेत्र के क्षेत्र मंत्री दिलीप पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि कही। इसी क्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नागेश्वर ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता के राजनैतिक जीवनकाल में प्रवास का महत्वपूर्ण स्थान होता है, इसलिये कार्यकर्ता बूथ समिति के सत्यापन के लिये मण्डलों में प्रवास करें जिससे बूथ समिति सर्वस्पर्शी एवं सर्वव्यापी हो। जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने बताया कि जनपद में सभी मण्डलों में बूथ समिति के सत्यापन का कार्य प्रगति पर है और उसकी मानीटरिंग जिला पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। साथ ही जौनपुर नगर मण्डल के बूथ समिति का सत्यापन पूर्ण रूप से पेपरलेस डिजिटल एप के माध्यम से हो रहा है। जिलाध्यक्ष ने सभी मण्डल अध्यक्षों से 26 से 30 जून तक होने वाले जन कल्याण सम्मेलन व 21 जून को योग दिवस पर ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले योग शिविर को सफल बनाने का आह्वान किया। सम्मेलन की जिला प्रभारी अनीता सिद्धार्थ ने बैठक में आये सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया तो जिला प्रभारी रामतेज पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये टीडी कालेज मैदान में 11, 12, 13 जून को आयोजित मोदी फेस्ट में भारी से भारी संख्या में पहुंचकर केन्द्र सरकार की योजनाओ की जानकारी लें। बैठक का संचालन जिला महामंत्री/कार्यक्रम संचालक प्रमुख डा. अजय सिंह ने किया। उक्त अवसर पर रामसिंह मौर्य, जनार्दन सिंह, पंकज मिश्र, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, जिला मीडिया प्रभारी अभय राय, धर्मपाल कन्नौजिया, पीयूष गुप्ता, अतुल पाण्डेय, दिव्या सिंह मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home