व्यापारियों ने जीएसटी का पुतला दहन कर जताया आक्रोश

जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा जीएसटी के विरोध में मंगलवार को कोतवाली चौराहे पर पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया। अगुवाई करते हुये जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि आज जीएसटी के खिलाफ पूरे देश के व्यवसायी राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल की अगुवाई में लामबन्द हैं। जीएसटी इतनी जटिल टैक्स प्रणाली है कि पूरे देश का व्यापारी इसको लेकर ऊहापोह में है। 3 अथवा 6 माह के लिये इसे रोका जाय तथा इसकी जटिलताओं को खत्म किया जाय परन्तु देश की तानाशाही हुकूमत व्यापारी संगठनों से बात करने पर राजी नहीं हैं। इस दौरान व्यापारियों ने केन्द्र सरकार व जीएसटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अनवारूल हक, जिला महामंत्री अशोक साहू, शिव कुमार साहू, अमरनाथ मोदनवाल, रेयाज अहमद, राजू जायसवाल, महेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, कमालुद्दीन अंसारी, शशि श्रीवास्तव, आशुतोष गुप्ता, इरफान मंसूरी, शहजादे खां, अयाज मंसूरी, रमन हरलालका, गुड्डू केडिया, राजेश जायसवाल, फखरे आलम, अरूण बिन्द, मो. जाहिद, रोहित शर्मा, अब्दुल्ला, मोहित श्रीवास्तव, वकील खां, पवन सिंह, शम्भू गोयल, नीरज मौर्या, संतोष जायसवाल, कैलाश मौर्या, आरिफ अंसारी, शादाब अख्तर, महमूद खां सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home