
जलालपुर , जौनपुर -- स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरकोनी बाजार के समीप मंगलवार को पुर्व्हान 11 बजे परिवहन निगम बस चालाक को स्कार्पियो सवार दबंगों ने जम कर दैहिक समीक्षा करदी | चालाक ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है | बताते हैं की परिवहन निगम की बस वाराणसी से जौनपुर आरही थी की स्कार्पियो सवार लोग बस चालाक से पास मांग रहे थे | जिसे बस चालाक नहीं दिया | इस बात से खिन्न स्कार्पियो सवार लोगों ने सिरकोनी बाजार के समीप बस रोक कर चालाक ओमप्रकाश मौर्य की जम कर दैहिक समीाक्षा कर दी | घटना के बाद बस चालाक ने थाणे पर दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है की दबंगों ने उन्हें मारने पीटने के बाद मोबाइल और रुपया लेकर फरार होगये | तहरीर के आधार पर पुलिस घटना को संज्ञान में लेकर जाँच में जुट गई है |
No comments
Post a Comment