जनपद के मस्जिदों में अदा की गयी अलविदा जुमे की नमाज


मोहम्मद सोहराब
जौनपुर। अलविदा जुमे की नमाज जनपद की विभिन्न मस्जिदों में परम्परागत ढंग से अदा की गयी जहां हजारों की संख्या में नमाजियों ने नमाज-ए-जुमा अदा की। नगर के अटाला मस्जिद, बड़ी मस्जिद, शेर मस्जिद, शिया जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में नमाज अदा की गयी। शिया समुदाय की अलविदा जुमे की नमाज शिया जामा मस्जिद नवाब बाग कसेरी बाजार में अदा हुई जहां नमाज इमाम-ए-जुमा मौलाना महफुजुल हसन खां ने अदा करायी। नमाजियों की संख्या अधिक होने से शिया जामा मस्जिद से कोतवाली चौराहे तक सड़क पर नमाज अदा की गयी। कार्यक्रम का संचालन असलम नकवी ने किया। अन्त में शिया जामा मस्जिद के प्रबन्धक अली मंजर डेजी ने आभार जताया।

No comments

Post a Comment

Home