डीएम ने किया टीबी अस्पताल का निरीक्षण, दिया निर्देश


जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने शुक्रवार को टीबी अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देेते हुये लीलावती चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डा. पल्लवी द्वारा 5 मरीज व डा. प्रदीप पाण्डेय द्वारा 2 मरीज की जांच की गयी। डा. पाण्डेय ने बताया कि जनवरी 2016 से अब तक 444 मरीजों के नेत्र का आपरेशन किया गया है। इसी बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके निगम ने बताया कि लीलावती, मछलीशहर, मड़ियाहूं, बदलापुर, केराकत व जिला चिकित्सालय में नेत्र आपरेशन का कार्य किया जाता है। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री मिश्र ने ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई कराने का मातहतों को निर्देश दिया।

No comments

Post a Comment

Home