तीव्र गति की बोलेरो ने मोटरसाइकिलों को मारी टक्कर

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के नजीराबाद के पास शनिवार को विपरीत दिशा से तीव्र गति से आ रही बोलेरो की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि 3 लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय तहसील क्षेत्र के मानी कला गांव निवासी मोनू 23 वर्ष पुत्र अब्दुल गनी अपने भाई वसीम 35 वर्ष के साथ मोटरसाइकल से सूरापुर स्थित अपनी बहन के घर से वापस आ रहा था कि रास्ते में नजीराबाद के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार की बोलेरो से आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इतना ही नहीं, पीछे से आ रही एक और मोटरसाइकिल भी चपेट में आ गया। इस हादसे में कोतवाली क्षेत्र के रफीपुर निवासी छोटे लाल एवं तिलकधारी पुत्रगण रामनाथ और वसीम पुत्र अब्दुल गनी गम्भीर रूप से घायल हो गये जबकि ज्यादा चोट लगने से मोनू की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दिया लेकिन काफी देर तक न पहुंचने पर ग्रामीण स्वयं घायलों को उपचार हेतु शाहगंज स्थित राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाये। यहां घायलों की हालत गम्भीर देखते हुये बेहतर उपचार के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन सहित फरार हो गया। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों व क्षेत्रीय लोगों ने जौनपुर-शाहगंज मार्ग जाम कर दिया। जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी केएन सचान व क्षेत्राधिकारी रामभुवन यादव भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गये लेकिन जामकर्ताओं ने जिलाधिकारी को बुलाने की मांग किया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी तरह समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराते हुये पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।

No comments

Post a Comment

Home