रुपए देने के बहाने खुलवाया दरवाजा और फेंक दिया युवती पर तेजाब

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना देवबंद के अन्तर्गत धोखे से घर में घुसे एक युवक ने 21 वर्षीया एक युवती पर तेजाब फेंक दिया, जिससे युवती बुरी तरह झुलस गई है।

भाई का नाम लेकर खुलवाया दरवाजा
अपर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिह ने बताया कि देवबंद के मोहल्ला अब्दूल हक रफी निवासी नाजिम के घर पर किसी अपरिचित ने घर का दरवाजा खटखटाते हुए युवती के भाई के नाम की आवाज लगाई। घर में मौजूद 21 वर्षीय युवती ने भाई का नाम सुनकर अपने घर का दरवाजा खोल दिया।

मौका पाते ही फेंका तेजाब
युवक ने युवती से कहा कि उसके भाई ने उसके लिए कुछ पैसे भेजे हैं। युवक ने अपनी जेब से 10 -10 के 20 नोट निकालकर युवती की ओर बढ़ा दिए। दरअसल युवती का भाई दिल्ली में रहता है और उसी का नाम लेकर युवक ने दरवाजा खोला था। उन्होंने बताया कि युवती उस पैसों को गिनने लगी तभी इस युवक ने युवती के मुंह पर तेजाब फेंक दिया ओर वहां से भाग निकला।

No comments

Post a Comment

Home