ईंट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात पल्सर मोटरसाइकिल सवार 3 बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक ईंट भट्ठा व्यवसायी की हत्या कर दिया। पुलिस ने एक नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के सहाबुद्दीनपुर गांव निवासी राय साहब यादव 38 वर्ष अपने एक परिचित के साथ मिलकर ईंट का भट्ठा चलाते थे। ईंट बेचने को लेकर एक सप्ताह पूर्व दोनों के बीच झगड़ा हो गया जिस पर साथी द्वारा देख लेने की धमकी दी गयी थी। बीती रात साढ़े 10 बजे राय साहब पचवर डगरा में अपने निर्माणाधीन मकान पर खड़े थे कि एक पल्सर मोटरसाइकिल से 3 बदमाश आये जिनमें से एक ने उन्हें पकड़ लिया और दूसरे ने उनके सीने में दो-तीन गोली मार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। इधर गोली लगने से राय साहब की मौत हो गयी। उधर घटना की सूचना मिलने पर आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय मौके पर पहुंचे जहां मृतक के भाई ने अरुण चौहान को नामजद सहित 2 अन्य अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।

No comments

Post a Comment

Home