सरगना सहित 3 शातिर चोर गिरफ्तार, आधा दर्जन वाहन बरामद


जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय द्वारा चलाये जा रहे यान के तहत अपर आरक्षी अधीक्षक नगर अनिल पाण्डेय के दिशा निर्देश पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज के नेतृत्व में खुटहन थाना पुलिस ने चोरी की 2 मोटरसाइकिल को बेचने के लिये प्रतीक्षा कर रहे एक शातिर वाहन चोरों के सरगना दीपक सिंह उर्फ सुनील सिंह उर्फ विकास सिंह पुत्र बम बहादुर सिंह उर्फ बम भोले सिंह निवासी मामपुर थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर को रम्मू पोखरा के पास गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से करीब 20 दिन पूर्व बरसठी थाना क्षेत्र से चोरी की गयी सुपर स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल व मड़ियाहूं थाना क्षेत्र से चोरी की गयी एवेंजर मोटरसाइकिल बरामद किया। उससे हुई पूछताछ के आधार पर उसकी निशानदेही पर चोरी किये गये वाहनों की शक्ल, पार्ट बदलवाने व बेचवाने में सहयोगी अर्जुन मिस्त्री पुत्र जगदम्बा प्रसाद अग्रहरि एवं सुब्बू चौबे उर्फ अभिषेक पुत्र गंगाराम निवासीगण कस्बा थाना शाहगंज को गिरफ्तार करके 4 अन्य मोटरसाइकिल बरामद किया गया जो चोरी की बतायी गयी। बरामद की गयी मोटरसाइकिलों में सुपर स्पेलेण्डर की चोरी बरसठी व एवेंजर मोटरसाइकिल की चोरी का मामला मडियाहूं थाने की पुष्टि की गयी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में धनीराम वर्मा प्रभारी निरीक्षक खुटहन के अलावा आरक्षी अनन्त यादव, अखिलेश कुमार और वीरेन्द्र यादव हैं।

No comments

Post a Comment

Home