जौनपुर, 27 नवम्बर 2025
मा० भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम मिशन मोड में संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर के सभागार में बीएलओ एवं सुपरवाइजरों के साथ बैठक कर डिजिटाइजेशन की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने बीएलओ वार गणना प्रपत्र के वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन की कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में गंभीरता एवं समयबद्धता के साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण करें। इस दौरान उन्होंने गणना प्रपत्र भरने में आवश्यक तकनीकी बिंदुओं पर भी विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में डिजिटाइजेशन की प्रगति को और तेज किया जाए, ताकि शत-प्रतिशत लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त किया जा सके। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जो बीएलओ 100% डिजिटाइजेशन कार्य समय पर पूरा करेंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर श्री कपिल मुनि वैश्य, उप जिलाधिकारी सुनील कुमार, अधिशासी अधिकारी सहित बीएलओ एवं सुपरवाइजर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment