छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का होता है विकास: सुमित

विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों दिखाई प्रतिभा
माउण्ट लर्नर एकेडमी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
अमित जायसवाल
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बजरंग नगर विशुनपुर (लेवरुआ) माउंट लर्नर एकेडमी स्कूल में साइंस एग्जामिनेशन विज्ञान प्रदर्शनी मंथन का आयोजन हुआ,जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित विभिन्न मॉडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन बीएचयू के प्रोफेसर सुमित सिंह व आशा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस बाबत उन्होंने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है वैज्ञानिक सोच अभिरुचि जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनीय का महत्वपूर्ण योगदान है। इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है। स्कूल के संस्थापक पुष्पलता सिंह ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने लाइफाई तकनीक स्वचालित प्रणालियों, जल संरक्षण, भूकंप, वर्षा, जल संचयन, आधुनिक यातायात प्रणाली सड़क सुरक्षा आदि सिंचाई पद्धति डीएनए आधारित एवं जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीक पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया। वहीं स्कूल के डायरेक्टर अनुपम सिंह ने मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक व अभिभावकों ने बच्चों के सहयोग को खूब सराहा। इस अवसर पर प्रतिमा सिंह, शलाका सिंह, अखिलेश सिंह, अरविंद, सीमा, प्रशांत शुक्ला व समीर मिश्रा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। विज्ञान प्रदर्शनी का संचालन अभिषेक सिंह ने किया।

No comments

Post a Comment

Home