सीडा परिसर में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

सीडा परिसर में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
जौनपुर, 27 नवम्बर 2025 – जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने गुरुवार को सीडा परिसर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नार्थ ब्लॉक में निर्माणाधीन रोड संख्या 3 एवं 4 की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में और तेजी लाई जाए, ताकि सभी परियोजनाएँ निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण हो सकें। उन्होंने नार्थ ब्लॉक में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य को भी समय से पूरा करने का निर्देश दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने परिसर में स्थापित हाईमास्ट लाइटों के खंभों पर सांकेतिक चिन्ह लगाने को कहा, जिससे पहचान और निगरानी आसान हो सके। साथ ही उन्होंने रोड संख्या 2 एवं 3 के पास स्थित पार्क में निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल एवं इंटरलॉकिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा की तथा इसे भी समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार, उप जिलाधिकारी सुनील कुमार, स्थानीय अभियंता आकाश कुमार यादव, जय कुमार सिंह सहित उद्यमीगण एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home