मीना मंच पावर एंजेल प्रशिक्षण का निरीक्षण — यूनिसेफ टीम के साथ पहुंचे राज्य परियोजना कार्यालय के यूनिट इंचार्ज रवि दयाल

मीना मंच पावर एंजेल प्रशिक्षण का निरीक्षण — यूनिसेफ टीम के साथ पहुंचे राज्य परियोजना कार्यालय के यूनिट इंचार्ज रवि दयाल
बरसठी (जौनपुर), 11 नवम्बर 2025 राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ के बालिका शिक्षा यूनिट इंचार्ज आदरणीय श्री रवि दयाल मंगलवार को जनपद के ब्लॉक संसाधन केंद्र बरसठी पहुंचे, जहां उन्होंने यूनिसेफ और यश फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मीना मंच पावर एंजेल के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ यूनिसेफ की टीम, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) विशाल उपाध्याय तथा एस.आर.जी. अजय कुमार मौर्य उपस्थित रहे। प्रशिक्षण सत्र प्रातः 9:00 बजे आरंभ हुआ, जिसमें कुल 48 प्रतिभागी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बालिका शिक्षा के जनपदीय नोडल एवं मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि "किशोर-किशोरियों के बीच जेंडर गैप को कम करने हेतु यूनिसेफ द्वारा संचालित मीना मंच एक प्रभावी भूमिका निभा रहा है।" उन्होंने बताया कि अब तक 6 कॉमिक बुक के माध्यम से विशेष प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा था, किंतु पीएम श्री विद्यालयों में अब 4 नई कॉमिक बुक्स भी लॉन्च की गई हैं, जिनसे बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलेगा।

वहीं दूसरी मास्टर ट्रेनर एवं जिला अध्यक्ष, महिला शिक्षक संघ विजय लक्ष्मी यादव ने कहा कि "आज बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। हमारे जनपद की राधा यादव ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर पूरे देश का मस्तक ऊंचा किया है।"

अपने प्रेरणादायी संबोधन में श्री रवि दयाल ने कहा कि "पावर एंजेल कार्यक्रम के माध्यम से हम प्रदेश ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख को मजबूत बना रहे हैं। यदि इस प्रशिक्षण से मिली सीख को विद्यालयों में प्रभावी रूप से लागू किया जाए, तो वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत का सपना साकार किया जा सकता है।"

कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।


No comments

Post a Comment

Home