नया भारत, नए कानून : मानीकला में पुलिस टीम ने चलाया जनजागरूकता अभियान

(सोहराब)
जौनपुर, । पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन में आज थाना मानीकला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मानीकला में चौकी प्रभारी मानीकला एवं कोबरा-14 टीम द्वारा “नया भारत – नए कानून” विषय पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, आरक्षी शैलेश यादव एवं आरक्षी विनोद कुमार प्रजापति ने उपस्थित ग्रामीणों को हाल ही में लागू हुए नए आपराधिक कानूनों — भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) — की मुख्य विशेषताओं से अवगत कराया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये नए कानून नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण तथा न्याय प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लागू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी होना आवश्यक है, ताकि समाज में विधि व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।
चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें तथा सामाजिक सौहार्द एवं शांति बनाए रखने में सहयोग करें।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और नए कानूनों को लेकर उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे। पुलिस टीम ने सभी को कानून का सम्मान करने और जिम्मेदार नागरिक बनने की शपथ दिलाई।

No comments

Post a Comment

Home