जौनपुर। लखनऊ से आई कायाकल्प मूल्यांकन टीम ने बुधवार 26 नवम्बर 2025 को जिला चिकित्सालय जौनपुर का विस्तृत निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल की स्वच्छता, उपचार सुविधाओं, व्यवस्थाओं एवं रिकॉर्ड प्रबंधन का विभागवार मूल्यांकन किया। निरीक्षण दल में डॉ. मोहम्मद आरिफ एवं डॉ. महताब आलम शामिल रहे, जिन्होंने वार्ड, मुख्य औषधि भंडार, ब्लड बैंक, एनआरसी, इमरजेंसी, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी सहित कई विभागों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल कर्मियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी भी प्राप्त की। गौरतलब है कि जिला चिकित्सालय पिछले लगातार 5 वर्षों से कायाकल्प अवॉर्ड प्राप्त कर रहा है। टीम ने मौजूदा व्यवस्थाओं को बेहतर बताते हुए इस वर्ष भी उच्च रैंकिंग की संभावना व्यक्त की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सर्जन डॉ. सैफ हुसैन खान ने की। उन्होंने कहा कि कायाकल्प कार्यक्रम मरीजों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है, जिसके लिए अस्पताल लगातार सुधार के प्रयास कर रहा है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के.के. राय ने बताया कि गुणवत्ता और सेवाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश सभी विभागों को दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान डॉ. वी.के. सोनकर, श्रीमती सुशीला यादव (मात्रिका) सहित अस्पताल के अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे। टीम ने प्रशासन को आवश्यक सुझाव भी दिए और आगे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
No comments
Post a Comment