शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने वाले 52 बीएलओ सम्मानित

जौनपुर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर राजनीतिक दलों की बैठक सम्पन्न
शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने वाले 52 बीएलओ सम्मानित

जौनपुर, 30 नवम्बर 2025। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित समय-सारिणी से अवगत कराते हुए बताया कि एन्यूमरेशन अवधि की तिथि बढ़ाकर 11 दिसंबर 2025 तथा अंतिम प्रकाशन की तिथि 14 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। उन्होंने विधानसभा वार गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन की अद्यतन प्रगति की जानकारी दी। वर्तमान में 60 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण हो चुका है। सदर, जफराबाद एवं मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा में प्रगति और बढ़ाने हेतु बीएलए के माध्यम से सहयोग का भी आग्रह किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज मेगा डिजिटाइजेशन डे का आयोजन किया गया है, जिसमें बीएलओ की सहायता के लिए अध्यापक एवं लेखपालों को लगाया गया है। इस दौरान शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने वाली पूनम देवी, गीतांजलि, शशिकला, आशा देवी, पवन यादव सहित 52 बीएलओ को अंगवस्त्रम, प्रशस्ति-पत्र एवं मिष्ठान्न देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा लगन और जिम्मेदारी से कार्य करते हुए लक्ष्यों को समय पर पूरा किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर (DCC) की स्थापना की गई है, जिसमें चार ऑपरेटर 24 घंटे तैनात रहकर मतदाताओं की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। डीसीसी के नम्बर 025452-261950 एवं 05452-297950 हैं। साथ ही ग्राम व तहसील स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित कर मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने एवं ऑनलाइन सुविधा हेतु आयोग की वेबसाइट के उपयोग के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
बैठक में भाजपा से विनीत कुमार शुक्ला, सुदर्शन सिंह, पीयूष, सपा से राकेश मौर्य, कांग्रेस से मोहम्मद आरिफ खान, शाहनवाज, अली अंसारी, बसपा से विनय राव, चंद्रेज भारती, सीपीआईएम से के.एस. रघुवंशी एवं आप से अनुराग मणि त्रिपाठी सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उप जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home