वृद्धाश्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा भोजन व फल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
जौनपुर, 1 अगस्त 2025:जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में आज जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय की ओर से एक सराहनीय सेवा कार्य का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. पटेल एवं कार्यालय के समस्त कार्मिक वृद्धाश्रम पहुंचे, जहां सभी वृद्धजनों को भोजन कराया गया तथा फल वितरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वृद्धजनों से उनकी कुशल-क्षेम भी जानी और उन्हें स्नेहपूर्वक आत्मीयता प्रदान की। कार्यक्रम ने सामाजिक सरोकारों के प्रति शिक्षा विभाग की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाया। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. गोरखनाथ पटेल द्वारा सभी उपस्थित वृद्धजनों एवं गणमान्य व्यक्तियों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक श्री विंध्यवासिनी उपाध्याय ने डॉ. पटेल को एक भेंट-चित्र देकर आभार व्यक्त किया।
इस सेवा कार्यक्रम में कार्यालय के सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी श्री आलोक गुप्ता, समस्त जिला समन्वयकगण एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
No comments
Post a Comment