"बदलापुर खुर्द में स्कूल चलो अभियान व वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न"

"बदलापुर खुर्द में स्कूल चलो अभियान व वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न"
जौनपुर, 18 जुलाई 2025 – कंपोजिट विद्यालय बदलापुर खुर्द, विकासखंड बदलापुर में आज स्कूल चलो अभियान, बृहद नामांकन अभियान, वृक्षारोपण तथा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल मुख्य अतिथि के रूप में तथा समस्त खंड शिक्षा अधिकारी विशिष्ट उपस्थिति में शामिल हुए। कार्यक्रम का संयोजन खंड शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद कुमार पांडे के नेतृत्व में किया गया।

विशेष अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान चौधरी रजक व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ललित कुमार मौर्य ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकारीगण व शिक्षकों ने मुस्लिम बस्ती व हरिजन बस्ती में घर-घर जाकर बच्चों का नामांकन किया।

नामांकन प्राप्त करने वाले प्रमुख बच्चों में –
प्रज्ञा (पुत्री अनिल कुमार), इकरा बानो व सादिया (पुत्री मोहम्मद अफजल), लक्ष्मी गुप्ता (पुत्री संजीत गुप्ता), अनुष्का (पुत्री दिलीप गुप्ता), खुशी अग्रहरी (पुत्री महेश कुमार), हमर (पुत्र हमीं), सुजान (पुत्र मुस्तकीम), इकरा (पुत्री मुस्तकीन), हार्दिक गुप्ता (पुत्र विष्णु प्रसाद), दिव्यांश व रिया (पुत्र/पुत्री सुनील जायसवाल), विराट व प्रिया (पुत्र/पुत्री अशोक), तनवीर (पुत्र सदरे आलम) आदि के नाम उल्लेखनीय रहे।

नामांकित बच्चों को बीएसए द्वारा कॉपी, कलम व मिठाई भेंट की गई। तत्पश्चात जागरूकता रैली निकाली गई, जो विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई। वहां उपस्थित अधिकारीगण ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता तथा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक श्री राधेश्याम चौरसिया, समस्त शिक्षकगण, शिक्षामित्र, अनुदेशक, तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूर्ण रूप से सहयोग में लगे रहे।

अंत में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ललित कुमार मौर्य एवं ग्राम प्रधान चौधरी रजक ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री सत्यदेव सिंह की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

No comments

Post a Comment

Home