मेडिकल कॉलेज जौनपुर में ओआरएस सप्ताह दिवस पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
"Sip Smart, Stay Strong - Say Yes To ORS" थीम पर आधारित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, डॉक्टरों व जनसमुदाय की सक्रिय भागीदारी
जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर में ओआरएस सप्ताह दिवस के अवसर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा० अरविन्द यादव, सहायक आचार्य, पीडियाट्रिक्स विभाग ने किया, जिसमें ओआरएस की उपयोगिता, निर्माण विधि और प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रो० डा० रुचिरा सेठी ने कहा कि ओआरएस एक सरल, प्रभावी और जीवनरक्षक उपाय है। डायरिया जैसी सामान्य समस्या में यह एक प्रमुख उपचार है, जिससे बच्चों और वृद्धों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि "ओआरएस हर घर तक, हर हाथ तक पहुँचना चाहिए" – इसके लिए आशा, एएनएम कार्यकर्ता, मेडिकल छात्र एवं शिक्षक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो० डा० ए०ए० जाफरी ने कहा कि हर साल लाखों बच्चों की मृत्यु केवल इसलिए हो जाती है क्योंकि उन्हें समय पर ओआरएस नहीं मिल पाता। उन्होंने अपील की कि जन-सामान्य को ओआरएस की जानकारी दी जाए और इसका प्रचार-प्रसार घर-घर तक किया जाए।
डा० ममता, विभागाध्यक्ष, पीडियाट्रिक्स विभाग ने बताया कि 25 से 31 जुलाई तक मनाया जाने वाला यह सप्ताह इस वर्ष "A Simple Solution for a Healthier Future" थीम के अंतर्गत आयोजित हो रहा है। उन्होंने ओआरएस के निर्माण की विधि और उपयोग के समय के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उप प्रधानाचार्य प्रो० डा० आशीष यादव ने कहा कि ओआरएस केवल एक घोल नहीं, बल्कि एक जीवनरक्षक समाधान है जो डायरिया से उत्पन्न निर्जलीकरण से बचाने में कारगर है।
कार्यक्रम के दौरान डा० अजय कुमार यादव ने घर पर ओआरएस बनाने का लाइव डेमो दिया, जिससे आमजन को व्यवहारिक जानकारी मिली। वहीं डा० जय सूर्या के संरक्षण में एमबीबीएस बैच 2023 के छात्रों ने ओआरएस विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर अनेक चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, मरीज एवं तीमारदार मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रो० उमेश सरोज, डा० विनोद कुमार, डा० सी०बी०एस० पटेल, डा० सरिता पाण्डेय, डा० अरविन्द पटेल, डा० आदर्श कुमार यादव, डा० चन्द्रभान, डा० जितेन्द्र कुमार, डा० विनोद वर्मा, डा० आशुतोष सिंह, डा० संजीव यादव, डा० मुदित चौहान, डा० पूजा पाठक, डा० तुमुल नन्दन, डा० बृजेश कन्नौजिया, डा० स्वाती विश्वकर्मा, डा० रेनु, डा० रेनु कोहली, डा० स्वाती प्रजापति आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम के समापन पर डा० अरविन्द यादव ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया और जन-जागरूकता की इस मुहिम को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।
No comments
Post a Comment