छह माह से कमीशन से वंचित कोटेदारों का फूटा आक्रोश, कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

छह माह से कमीशन से वंचित कोटेदारों का फूटा आक्रोश, कलेक्ट्रेट पर दिया धरना
जौनपुर। राज्य सरकार की उपेक्षा से क्षुब्ध जिले के कोटेदारों ने मंगलवार को ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन (उत्तर प्रदेश) के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कोटेदारों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि प्रदेश के लगभग 80,000 कोटेदारों को पिछले छह महीनों से खाद्यान्न वितरण का कमीशन नहीं मिला है, जिससे उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है। कोटेदारों ने यह भी मांग की कि अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी कमीशन को ₹200 प्रति क्विंटल किया जाए, ताकि महंगाई और व्यय के अनुरूप उन्हें न्यूनतम पारिश्रमिक मिल सके।

धरने की अध्यक्षता फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने की। उन्होंने कहा कि कोटेदार केवल सरकारी राशन बांटने वाले नहीं, बल्कि आम जनता और सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। सरकार द्वारा लगातार अनदेखी किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि मांगें शीघ्र पूरी नहीं की गईं तो 18 जुलाई को लखनऊ में प्रदेशभर के कोटेदार खाद्य आयुक्त कार्यालय, जवाहर भवन का घेराव करेंगे।

इस प्रदर्शन में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों कोटेदारों ने भाग लिया और अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए सरकार से तत्काल समाधान की मांग की।

No comments

Post a Comment

Home