प्रतियोगी परीक्षाओं के अध्यापन एवं मार्गदर्शन के लिये आवेदन आमंत्रित


जौनपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने बताया कि निदेशालय समाज कल्याण उत्तर प्रदेश एवं सचिवालय मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में उल्लिखित व्यस्थानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अर्न्तगत जौनपुर में प्रतियोगियों हेतु निःशुल्क संचालित कोचिंग कक्षाओं के सत्र 2025-26 में कक्षाओं का आरम्भ 1 जुलाई से किया जाता है। कक्षाओं में अध्यापन एवं मार्गदर्शन कार्य हेतु वार्ताकारों, प्रवक्ताओं/व्याख्याताओं एवं विषय विशेषज्ञों की आवश्यकता है जिसका विषयवार विवरण यूपीएससी/यूपीपीएससी- प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन इतिहास, अधुनिक इतिहास, विश्व इतिहास, आर्ट एण्ड कल्चर, भूगोल, भारतीय राजव्यवस्था, भारतीय अर्थव्यवस्था, इन्टरनल सिक्योरीटी, वैश्विक सम्बन्ध, एथिक्स, भारतीय समाज, करेन्ट अफेयर्स, इन्वायरमेंट एण्ड डिजास्टर मैनजमेंट, जनरल साइंस एण्ड टेक्नालॉजी, यूपी स्पेशल, सेन्सस एण्ड जीके, सीसेट कॉमप्रिहेन्शन, इण्टरपर्सनल स्कील्स एण्ड कम्यूनिकेशन, लॉजिकल रीजनिंग एण्ड एनालिटिकल एबिलिटी, डिसिशन मेंकिग, निर्णय क्षमता, समस्या समाधान, सामान्य बौद्धिक क्षमता तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता, संचार कौशल सहित अन्तर-वैयक्तिक कौशल, बोधगम्यता, एलिमेन्टरी मैथ्स, जनरल इंग्लिश, जनरल हिन्दी है। जेईई- मैथ्स, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान। नीट- भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान। एसएससी-मैथ्स, रीजनिंग, इंग्लिश, जनरल साइंस एवं जीके। निदेशालय समाज कल्याण उ0प्र0 के अन्तर्गत निर्गत मानक संचालन प्रकिया में वर्णित व्यवस्थानुसार सिविल सेवा तथा पीसीएस के लिए विश्वविद्यालय, राजकीय डिग्री कालेज के शिक्षक तथा आईएएस (मुख्य) परीक्षा अथवा पीसीएस (साक्षात्कार) अथवा दो बार पीसीएस मुख्य परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अतिथि व्याख्याता के रूप में विशेषज्ञ चयन समिति की अनुशंसा से प्रशिक्षण केन्द्रों में सूचीबद्ध किये जायेंगे। नीट पाठ्यक्रम हेतु सम्बन्धित विषय में एमएससी (प्रथम श्रेणी) अथवा एमटेक की डिग्री धारण करने वाले अभ्यर्थी अतिथि व्याख्याताओं के रूप में चयनित किये जायेंगे। उक्त योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं यथा सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, एसएससी, जेईई हेतु कोचिंग केन्द्रों पर अध्यापन एवं मार्गदर्शन कार्य हेतु इच्छुक एवं सहमत अतिथि प्रवक्ता/वार्ताकार अपने सुसंगत शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ 5 से 25 मई तक किसी भी कार्य दिवस में मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग जनककुमारी इण्टर कालेज हुसेनाबाद में सायं 3 बजे से 5 बजे तक एवं विकास भवन प्रथम तल समाज कल्याण विभाग कमरा नम्बर 115 में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक फार्म प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।

No comments

Post a Comment

Home