फख़रूद्दीन अली अहमद कमेटी के सदस्य श्री अतहर सग़ीर ज़ैदी से खास बात चीत।

तालिब ज़ैदी

लखनऊ-मिलनसार व्यक्तितव के धनी भाजपा नेता एंव फखरूद्दीन अली अहमद कमेटी के नव नियुक्त सदस्य अतहर सग़ीर ज़ैदी (तूरज ज़ैदी) से आज हुई एक विशेष बातचीत में बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई।1993 से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात सदैव पार्टी में सक्रिय रहे।पार्टी ने उनकी सक्रियता एंव निष्ठा को देखते हुए इन्हें फखरूद्दीन अली अहमद कमेटी उ0 प0 का सदस्य नियुक्त किया।अपनी बात चीत के दौरान इन्होंने बताया कि उनके प्रयास से 57 मोअल्लिमे उर्दू की नियुक्ति इसी रमज़ान के महीने में हुई है और भाजपा सरकार ने इनकी नियुक्ति कर ईद का तोहफा दिया है।श्री ज़ैदी ने बताया कि मोअल्लिमें उर्दू के और भी नियुक्तियों के लिये प्रयासरत हैं।


श्री तूरज ज़ैदी ने बताया कि भाजपा की केन्द्र एंव प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के  सबका साथ सबका विकास के लिये समर्पित है।और बहुत सी योजनाऐं अल्पसंख्यकों के विकास के लिये चलाई जा रही है।इनका कहना है कि सरकार की इन योजनाओं से अधिक से अधिक लाभन्वित होने के लिये अल्पसंयक समुदाय को आगे बढ़ना होगा।

फखरूद्दीन अली अहमद कमेटी के कार्य क्षेत्र के संबध में पूछे गये सवाल के जवाब में इन्होंने बताया कि अर्बी फारसी उर्दू भाषाओं एंव साहित्य को बढ़ावा देना,पुस्तकों का प्रकाशन,उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति,गोष्ठियों एंव मुशायरों का आयोजन,लेखकों को पुरस्कृत करना है।

कमेटी की हुई 4 मई की सभा में कुछ प्रस्तावों के बारे में चर्चा करते हुए श्री तूरज ज़ैदी ने बताया कि पाण्डुलिपियों पर आर्थिक सहायता देने पर विचारोपरान्त दरों में वृद्धि,समीक्षकों को दी जाने वाली धनराशि रू 1500 से बढ़ाकर रू 2500 कर दी गई है।हिन्दी संस्थान और उर्दू एकेडेमी के कर्मचारियों की भांति कमेटी के भी कर्मचारियों के लिये चिकित्सा भत्ते में वृद्धि पेशन एंव ग्रेच्युटी आदि की सुविधा हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

No comments

Post a Comment

Home