श्री तूरज ज़ैदी ने बताया कि भाजपा की केन्द्र एंव प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के लिये समर्पित है।और बहुत सी योजनाऐं अल्पसंख्यकों के विकास के लिये चलाई जा रही है।इनका कहना है कि सरकार की इन योजनाओं से अधिक से अधिक लाभन्वित होने के लिये अल्पसंयक समुदाय को आगे बढ़ना होगा।
फखरूद्दीन अली अहमद कमेटी के कार्य क्षेत्र के संबध में पूछे गये सवाल के जवाब में इन्होंने बताया कि अर्बी फारसी उर्दू भाषाओं एंव साहित्य को बढ़ावा देना,पुस्तकों का प्रकाशन,उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति,गोष्ठियों एंव मुशायरों का आयोजन,लेखकों को पुरस्कृत करना है।
कमेटी की हुई 4 मई की सभा में कुछ प्रस्तावों के बारे में चर्चा करते हुए श्री तूरज ज़ैदी ने बताया कि पाण्डुलिपियों पर आर्थिक सहायता देने पर विचारोपरान्त दरों में वृद्धि,समीक्षकों को दी जाने वाली धनराशि रू 1500 से बढ़ाकर रू 2500 कर दी गई है।हिन्दी संस्थान और उर्दू एकेडेमी के कर्मचारियों की भांति कमेटी के भी कर्मचारियों के लिये चिकित्सा भत्ते में वृद्धि पेशन एंव ग्रेच्युटी आदि की सुविधा हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
No comments
Post a Comment