jaunpur : कायस्थ महासभा की शोक सभा

जौनपुर। कायस्थ महासभा की एक बैठक विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक के रुहट्टा स्थित आवास पर आहूत की गई । बैठक में सभा के सदस्य पंकज श्रीवास्तव हैप्पी व जेपी श्रीवास्तव के पिताजी कृष्णकांत श्रीवास्तव मुन्नी लाल अधिवक्ता कलेक्ट्रेट के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया ।  शोक सभा की अध्यक्षता कर रहे कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव ने किया ।  दीवानी बार के पूर्व अध्यक्ष आमोद सिन्हा ने कहा कि स्वर्गीय श्रीवास्तव  मिलनसार कर्मठ एवं जुझारु लोगों में से एक थे । महासभा के संरक्षक होने के नाते समय-समय पर अपने सुझाव व मार्गदर्शन भी करते रहते थे उनके असामयिक निधन से हम सभी को गहरा दुख है । उनकी इस कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है  । इस अवसर पर डॉक्टर मनमोहन , राज कपूर , नगर अध्यक्ष  अमित ,संजय  एडवोकेट राष्ट्रीय युवा , सचिव  दीपक श्रीवास्तव ,प्रदेश सचिव  राकेश श्रीवास्तव साधु, डा0 इन्द्रसेन , अजय , रवि ,प्रदीप ,अनुराग श्रीवास्तव सिंपू प्रशांत पंकज ,हिमांशु   डॉ अंजना , अमूल्य श्रीवास्तव ,  अरुण  डा0  जान्हवी श्रीवास्तव , अर्पित आनंद,   कुँवर अस्थाना अनुपम , अमित , गुडलक , अजय आदि लोगों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । संचालन जिला महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया एडवोकेट ने किया

No comments

Post a Comment

Home