Jaunpur : ज्वैलरी शो रूम में लगी आग

जौनपुर। नगर के चहारसू चौराहे पर स्थित एक गहने की दुकान के शोरूम पर गुरूवार को सुबह आग लग गयी जिससे वहां नागरिकों की भीड़ एकत्र हो गयी। देखते ही देखते आग ने धुंए का गुबार उठने लगा। इससे भयभीत होकर अगल बगल के लोग अपने अपने घरों से निकलने लगे।  मौके पर पहुंचकर दमकल व पुलिस आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।   दमकलकर्मियो ने दो घंटे में आग पर पाया काबू। चहारसू चौराहा स्थित ज्वेलरी शो रुम कीर्ति कुंज में आग लग गयी,आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बताया गया। आग लगने से होने वाले संभावित नुकसान के बारे में पूछने पर शो रुम के मालिक नन्हे लाल वर्मा ने बताया कि आग लगने से कोई विशेष क्षति नहीं हुई है शो रुम के फर्निचर को ही आग लगने से नुकसान हुआ है इतने प्रतिष्ठित शो रुम में आग से निपटने के लिये कोई पर्याप्त इंतजाम न होना संस्थान की आपदा से निपटने की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।

No comments

Post a Comment

Home