घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी

जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रासमण्डल में स्थित होटल अम्बर के पास से बुधवार को हौंसलाबुलंद चोरों ने राम कृपाल जायसवाल नामक व्यक्ति की मोटरसाइकिल उड़ा दिया। चोरी गयी मोटरसाइकिल स्पेलेण्डर नम्बर यूपी 62 एएल 6663 है। बताया गया कि उक्त होटल के पास राम कृपाल का मकान है। वह अपनी मोटरसाइकिल खड़ी किये थे कि चोरी हो गयी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को काफी सहयोग मिला हुआ है। पुलिस चोरों को खोज रही है।

No comments

Post a Comment

Home