पूविवि के सामने रोस्टर की प्रतियां जलाकर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

जौनपुर। इण्डिया फार सोशल जस्टिस के आह्वान पर छात्र नेता राकेश यादव के नेतृत्व में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर रोस्टर प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं की भीड़ के बीच श्री यादव ने कहा कि आज उच्च शिक्षा पर चौतरफा हमले करके इसे बर्बाद करने की लगातार कोशिश की जा रही है। आटोनामी, निजीकरण, फण्ड कट, सीट कट, स्थायी नियुक्ति बन्द किये जाने के साथ 5 मार्च को यूजीसी द्वारा जारी तुगलकी फरमान से देश के बहुसंख्यक वंचित समाज के लिये उच्च शिक्षा के दरवाजे हमेशा के लिये बंद हो जायेंगे, क्योंकि विभागवार रोस्टर से आरक्षण पूरी तरह से खत्म हो जायेगा। अन्त में उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह सर्कुलर तत्काल प्रभाव से वापस नहीं लिया गया तो एक अखिल भारतीय छात्र आंदोलन के लिये देश भर के छात्र मजबूर होंगे। इस अवसर पर आशीष यादव, सोनू यादव, मोनू यादव, सनी, रूपेश, आशुतोष, संदीप, जेडी खान, वैभव वाहिद, अबू तलहा, डिम्पल सिंह, विजय सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home