फेफड़ों को प्रभावित करता है अस्थमा

धूमते हुए पायी गयी बालिका  जौनपुर । बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि खेतासराय थानान्तर्गत एक 6 वर्षीय बालिका धूमते हुए पायी गयी। वहां के किसी व्यक्ति को रोड पर जाती हुई बच्ची जब दिखी तो उन्होंने बच्ची को अपने संरक्षण में लिया तथा खेतासराय थाना को सुबुर्द कर दिया। थाना द्वारा महिला हेल्पलाइन 181 जौनपुर को अवगत कराया गया। महिला हेल्पलाइन की सुगमकर्ता रेनू पटेल ने बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। समिति में जब बालिका से उसका नाम, पता, पिता का नाम पूछा गया तो वह कुछ भी नही बता पायी। सिर्फ अपना नाम नूरी बता रही है। अगल-बगल के गांवों में पता लगाया गया लेकिन बच्ची के परिजनों का पता नही चला। बाल कल्याण समिति ने परिजनों का पता चल जाने तक बालिका को राजकीय बाल गृह (शिशु) इलाहाबाद में संरक्षित कराने का आदेश पारित किया। कार्यवाही में अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, सदस्य डा. एससी मिश्र, आनन्द प्रेमधन, ममता श्रीवास्तव, धनन्जय कुमार सिंह उपस्थित रहे। 

No comments

Post a Comment

Home