आवण्टित आवास की जांच 11 मई को होगी

जौनपुर। तहसीलदार सदर आशा राम वर्मा ने बताया कि भूमि प्रबन्धक समिति सुंगुलपुर द्वारा 15 अप्रैल को कुल 44 व्यक्तियों के पक्ष में आवास आवण्टन प्रस्ताव पारित किया गया है जिसकी जांच तहसील सदर द्वारा 11 मई को प्राथमिक पाठशाला सुंगुलपुर शाम 4 बजे की जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित लोगों से उक्त जांच में उपस्थित रहने के साथ ही कहा कि जो भी आपत्ति हो, प्रस्तुत कर सकते हैं।

No comments

Post a Comment

Home