jaunpur : धूमधाम से निकली साईबाबा की पालकी

जौनपुर । नगर की टी डी कॉलेज हुसैनाबाद के पास स्थित साईं बाबा मंदिर का 22 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मंगलवार को मनाया गया । मुख्य अतिथि  प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बोर्ड के जज ज्ञान प्रकाश तिवारी , विशिष्ट अतिथि  अशोक सिंह    वरिष्ठ अधिवक्ता दीवानी बार संतोष रहे।  प्रमुख पुजारी कैलाश मिश्र व सुनील कुमार शुक्ला द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच साईं बाबा की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया  साईं बाबा की पालकी हाथी घोड़े  व बैंड बाजे के साथ निकाली गई । पालकी मंदिर प्रांगण से निकलकर मां गायत्री माता मंदिर तक गई जहां उपस्थित गायत्री माता परिवार के पंडित जी द्वारा गायत्री माता की आरती के उपरांत साईं बाबा की पालकी अपने कठिन रास्तों से चलते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंचा इस दौरान भक्तों का भारी हुजूम रेला उमड़ा रहा लोग साईं बाबा के जयकारे लगाते रहे भक्तों खुशी से झूमते नाचते गाते रहे ।  साईं बाबा के दरबार में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया भजन संध्या में  प्रसिद्ध भजन  गायिका इंदु लता बागी बलिया द्वारा बाबा के तमाम भजन नृत्य नाटक व अन्य प्रोग्राम प्रस्तुत किए गए जिस पर देर रात तक श्रोता भक्तगण मंत्र  मुग्ध होकर कर झूमते गाते रहे वहीं दूसरी तरफ भंडारे का भी आयोजन किया गया जहां भारी संख्या में पहुंचे भक्तों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया । कपिल देव सिंह ,दीपक श्रीवास्तव पत्रकार जगदीश सेठ सत्य प्रकाश यादव बृजेश श्रीवास्तव सोना प्रति गुप्ता आशीष बरनवाल अशोक चक्रवर्ती आदि लोग ने विशेष रुप से सहयोग कर पालकी व्यवस्था संचालित किया ।

No comments

Post a Comment

Home