jaunpur : सांसद ने वितरित किया 200 गैस कनेक्शन

 जौनपुर। केराकत तहसील के डाक बंगले पर महामृत्युंजय गैस एजेंसी के द्वारा 200 लोगों  में मछलीशहर के  सांसद  रामचरित्र निषाद के हाथों से  गैस कनेक्शन निशुल्क बांटे गए ।  जिसमें प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत का आयोजन करके इसके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की मंशा के अनुरूप हर घर की महिलाएं स्वस्थ हो और पर्यावरण को कोई नुकसान ना पहुंचे ,हर जरूरतमंद परिवार को  बारिश में ईंधन  न मिलने के बाद गरीब परिवार को रोटी नसीब नहीं होती थी । इसी सोच के साथ गरीब परिवार को मुफ्त में गैस कनेक्शन बांटे गए ।  जिस के मुख्य अतिथि मछली शहर के सांसद रामचरित्र निषाद रहे । उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो महिलाएं पहली बार घर में रसोई गैस का उपयोग कर रही हैं वह उपयोग करते वक्त सावधानी बरतें और इसकी उपयोग करने की सारी जानकारी प्राप्त कर लें, जिससे की कोई घटना न घट सके।  संचालन कैलाश नाथ ने किया इस मौके पर  विजय चंद पटेल, कैलाश नाथ सिंह  पथरु सिंह, अनिल पांडे, डॉ नंदलाल सरोज  रामप्रकाश सिंह ,मनोज कमलापुरी ,संजय कुमार राय , राजू यादव , जितेन्द्र सिंह, पंकज सिंह  आदि लोग रहे।

No comments

Post a Comment

Home