भूमिका बनी अधिशासी अधिकारी व वीर बहादुर बने सहकारी निरीक्षक

जौनपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अवर अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा 2015 की परीक्षा में राजेपुर कचगांव की भूमिका यादव का चयन अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत के पद पर हुआ है। भूमिका मौजूदा समय में मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। परिणाम घोषित हुआ तो अपनी सफलता की जानकारी सबसे पहले उन्होंने दादा देव नारायण यादव, दादी तपस्या यादव को फोन पर दी। अपनी इस सफलता का श्रेय वह चाचा अधिवक्ता श्याम बहादुर यादव व मामा विनय यादव को दी। उक्त गांव निवासी राज बहादुर यादव की पुत्री भूमिका की सफलता पर शरद यादव, आनन्द देव यादव, रमेश चन्द्र यादव, विधि प्रोफेसर टीडी कालेज, अभिषेक, आशुतोष, अनुभा, विजय बहादुर यादव, विनोद यादव समेत तमाम लोगों ने बधाई दी है। वहीं दूसरी ओर राजेपुर गांव निवासी रामबली यादव के पुत्र वीर बहादुर यादव का चयन सहकारी निरीक्षक के पद पर हुआ है। इसके पहले वह राजस्व लेखपाल के पद पर तैनात थे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलाव श्याम बहादुर यादव एडवोकेट, अपने दोस्त राजेश पाल, कृष्णा यादव व अनिल को दिया है।

No comments

Post a Comment

Home