पूविवि में प्लेसमेंट के लिये जॉब फेयर की तैयारियां जोरों पर

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले जॉब फेयर 2018 की तैयारी ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा तेजी से की जा रही है। इस जॉब फेयर के माध्यम से विवि परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को जॉब दिलाने की वृहद योजना तैयार की गयी है। विवि परिसर में पहली बार जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एक दर्जन से अधिक मल्टीनेशनल कम्पनियों को आमंत्रित किया गया है। उक्त कंपनियों में बीटेक, एमसीए, एमबीए, जनसंचार, फार्मेसी के अंतिम एवं पास आउट विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। साथ ही विवि से सम्बद्ध आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर जनपद के महाविद्यालयों के विज्ञान, बीबीए एवं बीसीए के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुये प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रो. रंजना प्रकाश ने बताया कि जॉब फेयर में भाग लेने के लिये विद्यार्थी 19 से 21 अप्रैल तक प्लेसमेंट सेल आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले विद्यार्थियों को ही जॉब फेयर में भाग लेने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि विवि से सम्बद्ध महाविद्यालय के छात्र भी लाभान्वित होंगे। इसके लिये  कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने अनुमति प्रदान की है। जॉब फेयर के  कम्पनियों से लगातार बातचीत चल रही है। यह भी कोशिश है कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के प्राचार्यों को जॉब फेयर में विद्यार्थियों के प्रतिभाग हेतु पत्र भेजा गया है। जॉब फेयर में भाग लेने वाले विद्यार्थी अपने बायो डाटा  के साथ मूल प्रमाण पत्र भी लेकर आयेंगे।

No comments

Post a Comment

Home