सरायख्वाजा क्षेत्र में युवक की गला रेंत करके हत्या, फैली सनसनी

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में जमुहाई-सिद्दीकपुर मार्ग के लगभग 2 सौ मीटर पहले एक युवक की लाश मिली जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर जुटे लोगों के अनुसार लगभग 30 वर्षीय युवक की गला रेंत करके हत्या की गयी है। मौके पर मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 62 ए.एच. 6307 मिली है जिसके कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हैं। ऐसे में प्रतीत होता है कि कई लोगों ने मिलकर उक्त युवक पर जानलेवा हमला किया है जिसके बाद गला रेंत करके मौत के घाट उतार दिया गया है। गौराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार उक्त युवक की पहचान स्थानीय क्षेत्र के आरा निवासी रामजीत राजभर उर्फ जीत के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर विजय बहादुर सिंह ने मृतक की पत्नी कंचन से पूछताछ किया तो उसने हत्या का खुलासा कर दिया जिसको सुनकर सभी के होश उड़ गये। कंचन ने पड़ोसी गांव दुधौरा गांव के रामभरत बिन्द और अर्जुन बिन्द के साथ मिलकर बीती रात रामजीत राजभर को धारदार चाकू से गला रेंत करके मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने की नियत से शव को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भकुरा मोड़ पर फेंक दिया। पुलिस ने मृतक के जीजा लालमन राजभर निवासी भरोठे थाना सरायख्वाजा की तहरीर पर मृतक की पत्नी कंचन और उसके प्रेमी राम भरत बिन्द सहित उसके साथी अर्जुन बिन्द के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201, 120 के तहत मुकदमा दर्ज कर कंचन को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। बता दें कि मृतक दो बच्चों का बाप है। लगभग 3 माह पूर्व मृतक ने अपनी पत्नी के साथ छेड़खानी करने पर राम भरत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था लेकिन कंचन थाने पर गवाही देने से इनकार कर दिया। फिलहाल सरायख्वाजा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।

1 comment

  1. Yah to aise hi hai jaise 2007 me mohad mohsin ki hattya hui thi lapri gao ke Aslam Kasai abulbashar moheeb aor arshad ne ki thi

    ReplyDelete

Home