जन-जन तक पहुंचने के लिये शुरू हुई जनजागरण योग यात्रा

जौनपुर। स्वस्थ जौनपुर और खुशहाल जौनपुर के तहत योग गुरु बाबा रामदेव के सानिध्य में आगामी 19 मई से 21 मई तक नगर के टीडीपीजी कालेज के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। जन-जन को जागरूक करके शिविर स्थल तक पहुंचने के लिये विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ पतंजलि योग परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में सुबह प्रभातफेरियों के साथ सायंकालीन जनजागरण योग यात्राएं निकालकर लोगों को स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने का कौशल सीखने के लिये आमंत्रित किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुये अचल हरीमूर्ति ने बताया कि आज के भागमभाग जीवनशैली में योग ही ऐसा माध्यम है जिसे नियमित और निरन्तर अपनी दैनिक जीवनचर्या में शामिल करके स्वस्थ और निरोगी काया को ताउम्र बना जा सकता है। ऐसे ही अनेकों संदेशों को योग के पर्याय बन चुके योग गुरु बाबा रामदेव सानिध्य में आयोजित हो रहे योग शिविर में सहभागिता के लिये लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। ग्रामीणांचलों में भी प्रचार अभियान को तेज करते हुये तहसील और ग्राम समितियों के कार्यकर्ताओं द्वारा हर घर तक पहुंचकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।

No comments

Post a Comment

Home