विद्या मन्दिर के मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित

जौनपुर। सन जान्स पब्लिक स्कूल पालिटेक्निक चौराहा के मेधावी बच्चों का मंगलवार को सम्मान समारोह हुआ जहां समारोह की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके बाद विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 8 के छात्र को प्रथम पुरस्कार साइकिल, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त वाली कक्षा 3 की साक्षी सोनकर व कशिश मौर्या को क्रमशः स्टडी टेबल व डिक्सनरी देकर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार मुख्य अतिथि समाजसेवी बांके बिहारी दुबे के हाथों से बच्चों से दिया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के संचालक महेन्द्र प्रताप सिंह ने बच्चों को स्वस्थ प्रतियोगिता करने की सलाह दिया। प्रधानाचार्य यूपी सिंह ने बच्चों को आगे भी अधिक परिश्रम के साथ पढ़ाई करने के साथ ही माता-पिता एवं गुरूजनों का सम्मान करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र सिंह, अरूण शुक्ला, तेज प्रताप सिंह, चन्द्रसेन मौर्या, वन्दना सिंह, रजनीश गौड़, विनय सिंह, सुमन सिंह, बबिता भारती, अनीता मौर्या, अनुपम सिंह, प्रशांत सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home