पेंशन के लिये दर-दर भटक रहा राजस्व कर्मचारी हरिवंश

जौनपुर। 60 वर्षों से शासन को सेवा प्रदान करने के उपरांत सेवानिवृत्त होने के बाद राजस्व विभाग का एक कर्मचारी अपने जीवन संध्या में पेंशन के लिये दर-दर भटकने को मजबूर है। लगभग डेढ़ वर्ष से पेंशन के लिये सरकारी कार्यालयों में चक्कर लगाते थकने के बावजूद भी उक्त कर्मचारी की पेंशन चालू नहीं हो पायी है। यह मामला जनपद के बरसठी क्षेत्र के सरसरा का है जहां के निवासी हरिवंश मिश्र अपनी पेंशन के लिये परेशान है। बता दें कि हरिवंश 31 अक्टूबर 2016 को राजस्व विभाग के अमीन पद से अवकाश प्राप्त हुये। इसके बाद कई बार तहसील कार्यालय के बाबू का चक्कर काटने के बाद किसी तरह उनकी फाइल बनी लेकिन ट्रेजरी आफिस में अटक गयी। अब दर्जनों बार ट्रेजरी आफिस के चक्कर काट रहे हैं लेकिन बाबुओं का दिल नहीं पसीज रहा है। हर बार उन्हें मायूसी ही हाथ लगती है। उन्हें अपनी पेंशन की चिंता सता रही है जो अभी तक चालू नहीं हो पायी है। इस बाबत पूछे जाने पर हरिवंश ने बताया कि उनकी गुजर-बसर पेंशन के भरोसे ही है लेकिन अभी तक पेंशन शुरू नहीं हो पायी है। अधिकारियों द्वारा जो कागज मांगे गये थे, उनके द्वारा कई बार कागज उपलब्ध करवा दिये गये हैं। ट्रेजरी बाबू का कहना है कि आपका नाम गलत, आपकी पत्नी का गलत है। आप कल आइये, परसो आइये। ट्रेजरी आफिस का रोज चक्कर लगा रहा हूं। उन्होंने बताया कि पेंशन नहीं मिलने की शिकायत वह उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी करेंगे, क्योंकि खुद की पेंशन के लिये उन्हें परेशान किया जा रहा है।v

No comments

Post a Comment

Home