जनकल्याण समिति ने मनायी अम्बेडकर जयंती

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पास स्थित जासोपुर में बने कैम्प कार्यालय पर संविधान निर्माता डा. भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनायी गयी। पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समिति के संस्थापक शिवा वर्मा ने डा. अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि बाबा साहब भारत देश के संविधान के निर्माता तथा गरीबों के मसीहा थे। इसी क्रम में श्री वर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने डा. अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन मु. कलीम सिद्दीकी ने किया। इस अवसर पर ज्योति वर्मा, राजेश, इन्दू, डा. आशा, घनश्याम, राधेश्याम, हिमांशु, धु्रवराज, लक्ष्मी देवी, अन्नू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में उपस्थित बच्चों सहित सभी लोगों में मिष्ठान का वितरण किया गया।

No comments

Post a Comment

Home