फर्जी ढंग से मकान व जमीन की रजिस्ट्री करने/कराने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जौनपुर। लगभग 60 वर्ष पूर्व मकान व खाली जमीन की करायी गयी रजिस्ट्री को कुछ मनबढ़ किस्म के लोगों द्वारा गत दिवस दूसरे को रजिस्ट्री कर दी गयी जिसका मामला प्रकाश में आने पर कोतवाली पुलिस गम्भीर हो गयी। मकान व जमीन के वर्तमान मालिक पृथ्वी जायसवाल निवासी उर्दू बाजार की लिखित शिकायत पर पुलिस ने उपरोक्त गलत कार्य करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार नेहा जायसवाल पुत्री त्रिलोकी नाथ निवासी उर्दू बाजार पत्नी राकेश कुमार निवासी सोनारपुरा जिला वाराणसी सहित राकेश कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर, संतोष कुमार पुत्र कृष्ण चन्द्र कसौधन निवासी उर्दू बाजार, अशोक कुमार पुत्र लालजी निवासी आलमगंज, नीलम पत्नी अशोक कुमार निवासी आलमगंज थाना शहर कोतवाली जनपद जौनपुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित के अनुसार उनके पिता स्व. बनारसी लाल जायसवाल ने उक्त मकान व जमीन को 23 दिसम्बर 1958 को रजिस्ट्री करायी है। इधर उपरोक्त लोगों ने बीते 5 अप्रैल को उक्त मकान व जमीन की रजिस्ट्री कर दी। इतना ही नहीं, 9 अप्रैल को काबिल भी होने आ गये थे।

No comments

Post a Comment

Home