मृतकों के परिजन की मदद के लिये आगे आया पाल समाज

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर गांव में गत दिवस हुई सड़क दुर्घटना में एक झटके में एक ही परिवार के 3 पीढ़ी काल के गाल में समा गयी। इसमें रामधारी पाल, उनके बेटा नागेन्द्र व पौत्र शशिकांत की मौके पर ही मौत हो गयी थी। पाल समाज के लोग क्षेत्र के मेदपुर बनकट गांव पहुंचकर मृतक के परिवार को 21 हजार रूपये का आर्थिक मदद दिये। साथ ही भविष्य में हरसम्भव मदद का आश्वासन भी दिये। इस अवसर पर डा.ऽअवधनाथ पाल, राजदेव पाल, डा. विनोद पाल, राम अभिलाश पाल, शरतेन्दु विकास पाल, वंशराज पाल, हौसिला प्रसाद पाल, राज बहादुर पाल, सियाराम पाल, अश्वनी पाल, पंकज पाल, शेर बहादुर पाल, करिया पाल, उमाशंकर पाल, लाल बहादुर पाल, दयाराम पाल, अखिलेश पाल, शिव गोविन्द पाल सहित सैकड़ों स्वजातीय लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home