जौनपुर। जेसीआई इंडिया के आह्वान पर जेसीआई जौनपुर क्लासिक की जेसी एवं जेसीरेट शाखा द्वारा गुरूवार 19 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से एक साइकिल रैली शाही किला जौनपुर से गेट से निकलकर नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए सुबह 9 बजे सुतहट्टी चौराहा पर जाकर समाप्त हुआ। रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन और विशिष्ट अतिथि नपाप के पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन ने शांति के प्रतीक दो कबूतर आसमान में उड़ाकर किया।
इसके पूर्व संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर व चेयरपर्सन रेनू बैंकर सहित अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि माया टंडन ने कहा कि आज पूरे विश्व में अशांति का माहौल है। जेसीआई इंडिया का पीस इज पॉसिबल का संदेश समाज में देना बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। विशिष्ट अतिथ पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन ने कहा कि संस्था द्वारा शांति का प्रतीक कबूतर में आसमान उड़ाकर शांति का संदेश देने का कार्य सराहनीय है। संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि वर्तमान समय में पूरे विश्व में हर तरफ अशांति प्रदूषण, पर्यावरण असंतुलन दिखाई दे रहा है। संस्था का प्रयास है कि लोग इसके प्रति जागरूक हों।
चेयरपर्सन रेनू बैंकर ने कहा कि साइकिल चलाकर हम प्रदूषण पर काफी हद तक रोक लगा सकते हैं। और साथ ही अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हुए कई बीमारियों से बचाव कर सकते हैं। जोन डायरेक्टर विशाल गुप्ता ने कहा कि संस्था का प्रयास पीस इज पॉसिबल का संदेश समाज को देना है।
रैली में लगभग 250 लोग शामिल रहे। रैली का मुख्य आकर्षण सभी साइकिल सवारों द्वारा अपने-अपने साइकिलों पर खुशहाली का प्रतीक लाल गुब्बारे लगाए गए थे। जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। रैली में शामिल लोगों ने पीस इज पॉसिबल, गो ग्रीन इंडिया, हेल्थ जागरूकता की स्लोगन लिखि तख्तियां भी अपने हाथों में ले रखे थे। रैली के समापन स्थल पर पहुंचने पर मुख्य अतिथ व विशिष्ट अतिथि ने हवा में लाल गुब्बारे को उड़ाकर खुशी का इजहार किया। सभी का स्वागत अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने किया। आभार सचिव कार्तिक सेठी ने व्यक्त किया। रैली का सफल संचालन अमित पांडेय ने किया। इस मौके पर सिंडिकेट के ब्रांच मैनेजर रघुवंशी जी, सैयद सम्स अब्बास राजू, सोमेश्वर केसरवानी, पंडित ऋषिकेश द्विवेदी, अरविंद बैंकर, विकास अग्रहरि, अजय गुप्ता, मनीष गुप्ता, अभिताष गुप्ता, राजकुमार कश्यप, श्रवण श्रीवास्तव, संजीव साहू, राजेश गुप्ता, श्रीष गुप्ता, शुभम गुप्ता, नीरज अग्रहरि, मोती लाल यादव, श्यामजी सेठ, पूनम गुप्ता, प्रतिमा गुप्ता, सोना बैंकर, संस्कृति साहू, समृद्धि, राजेंद्र स्वर्णकार सहित अनेकों संभ्रांतजन शामिल रहे।
No comments
Post a Comment